The Duniyadari :
भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। 22 सितंबर से प्रदेश में बिजली का रेट कम हो जाएगा, जिससे लगभग 25 लाख लोगों को फायदा होगा। औसतन 300 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में हर महीने 66 रुपये की बचत होगी।
मध्य प्रदेश में बिजली सस्ती होने का फायदा केंद्र सरकार के जीएसटी-2 फैसले से मिला है। पहले कोयले पर पांच प्रतिशत जीएसटी और 400 रुपये प्रति टन कंपनसेशन चार्ज लगता था। अब कोयले पर जीएसटी 18 प्रतिशत कर दिया गया है, लेकिन शेष चार्ज हटा दिए गए हैं। इससे बिजली के टैरिफ स्लैब में बदलाव नहीं होगा, लेकिन फ्यूल चार्ज कम होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।