The Duniyadari : बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और बच्चों के सामने अनुशासनहीन व्यवहार किया।
सूत्रों के मुताबिक, 14 अक्टूबर को दोपहर में वह कक्षा में शिक्षिका और विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और फिर अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गया। उसकी हरकत देखकर बच्चे सहम गए। इस दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों से दुर्व्यवहार करता है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने मामले की जांच शुरू करने और दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।