बिलासपुर में जयाकिशोरी जी की नानीबाई का मायरा कथा में पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लिया आशीर्वाद

5

The Duniyadari :बिलासपुर । विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं कथावाचक जयाकिशोरी जी के श्रीमुख से बिलासपुर में श्री प्रेम सेवा परिवार द्वारा आयोजित नानीबाई का मायरा तीन दिवसीय भव्य कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन शनिवार, 10 जनवरी को कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जयाकिशोरी जी से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक भेंट की तथा व्यासपीठ पर विराजित जयाकिशोरी जी के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही भक्ति-रस कथा का रसास्वादन किया।

कथा आयोजन के दौरान आध्यात्मिक वातावरण में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही। जयाकिशोरी जी की ओजस्वी वाणी और भक्तिमय कथाओं से पूरा पंडाल भक्ति भाव से सराबोर नजर आया।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु, अशोक अग्रवाल, विजय केसरवानी एवं सुधांशु मिश्रा ने भी जयाकिशोरी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने वाला बताया।