The Duniyadari : बिलासपुर। न्यायधानी के गोलबाजार क्षेत्र में बुधवार को ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई के दौरान एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे और स्थानीय कारोबारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। सड़क किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक व्यापारी एएसपी से उलझते हुए तंज कसता दिखाई देता है— “सर, आपकी पढ़ाई को मैं दाद देता हूं… गलत बोलेंगे तो विरोध करेंगे।”
एएसपी करियारे अपनी टीम के साथ गोलबाजार और सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पहुंचे थे। अभियान के दौरान मुख्य विवाद सफेद पट्टी वाली पार्किंग को लेकर हुआ। व्यापारियों का कहना था कि वे चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्क कर रहे थे, जबकि पुलिस का मानना था कि सड़क को सुगम बनाने के लिए जगह पूरी तरह खाली रहनी चाहिए।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे खड़े वाहन हैं, जिन्हें हटाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क जनता की है, किसी एक की निजी संपत्ति नहीं। इसी क्रम में कई वाहनों को जब्त भी किया गया।
घटना के बाद क्षेत्रीय व्यापारियों में नाराजगी है, वहीं पुलिस का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।














