The Duniyadari : बिलासपुर। न्यायधानी में रविवार देर रात कोनी–सेंदरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही दो पीएससी अभ्यर्थियों की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी छात्र बिलासपुर से रतनपुर रोड की ओर भोजन करने निकले थे।
घटना तुर्काडीह चौक के पास हुई, जहां कार अचानक संतुलन खोकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा धंसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
मृतकों की पहचान ईशु रत्नाकर (26), निवासी खरकेना, डभरा और भास्कर राजपूत (22), निवासी जैतपुरी बेमेतरा के रूप में हुई है। ईशु बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था और घटना के वक्त वही गाड़ी चला रहा था। साथ में मौजूद अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, कार क्रमांक OD 15 M 4400 रतनपुर की ओर जा रही थी और तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। वाहन कई बार पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गया। फिलहाल कोनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।














