The Duniyadari : बिलासपुर। शहर में खुद को बिल्डर बताने वाले कोरबा के युवक ने 10 से अधिक व्यापारियों को चूना लगा दिया। आरोप है कि उसने फर्जी और बाउंस होने वाले चेक देकर लाखों रुपये का सामान उठा लिया। लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी उज्जवल विश्वास खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताकर व्यापारियों से संपर्क करता था। उसकी पहचान जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेस के संचालक विशाल पमनानी से ग्राहक के रूप में हुई। 2 अगस्त को वह दुकान पर पहुंचा और करीब 89 हजार 400 रुपये का इलेक्ट्रिक सामान खरीदा। भुगतान के नाम पर पहले ऑनलाइन ट्रांसफर का भरोसा दिलाया, फिर एचडीएफसी बैंक का चेक थमा दिया।
जब चेक बैंक में लगाया गया तो खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण वह बाउंस हो गया। इसके बाद विशाल पमनानी ने अन्य दुकानदारों से बातचीत की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि उज्जवल ने सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारियों से इसी तरीके से सामान लेकर भुगतान नहीं किया है।
लगातार ठगी की जानकारी सामने आने और पुलिस से तत्काल कार्रवाई न होने पर गुस्साए व्यापारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क और ठगी की कुल रकम की जांच में जुटी हुई है।














