बिलासपुर में बाजार में भीषण आग — लाखों का सामान खाक

27

The Duniyadari : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार स्थित सब्जी मार्केट के अति व्यस्त फलों के गोदाम में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि देखते-ही-देखते पूरे गोदाम सहित आसपास रखा सामान जलकर खाक हो गया।

सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम और सिविल लाइन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। आठ–दस लापरवाहियां और संकरी गलियाँ आग बुझाने में बाधक बनीं। 初步 अनुमान के अनुसार लाखों रुपए की संपत्ति जल चुकी है, लेकिन अभी तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है।

अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है — संभावना है कि शॉर्ट सर्किट या गोदाम में रखे खराब उपकरणों के कारण आग लगी हो।

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा को मजबूर कर दिया है: बाजारों और गोदामों में अग्नि सुरक्षा उपायों की निगरानी मजबूत करने की मांग उठ रही है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित व्यापारियों के लिए स्थिति का मुआयना शुरू कर दिया है और आग-नियंत्रण उपकरणों का रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आगे की जानकारी अपडेट होती रहेगी।