बिलासपुर में बैंक कर्मी पर हमला, कर्मचारियों ने एसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

9

The Duniyadari : बिलासपुर। सदर बाजार स्थित केनरा बैंक शाखा में कैशियर के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। बैंक स्टेटमेंट देने से इनकार किए जाने पर दो भाइयों ने कैशियर पर हमला कर दिया। घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रही है। प्रारंभिक रूप से पुलिस ने शिकायत लेने में अनदेखी की, लेकिन कर्मचारियों के विरोध के बाद शाम को FIR दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने सामूहिक रूप से एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग भी रखी।

कैशियर अभिनव सेनगुप्ता, जो सरोज विहार, बहतराई रोड सरकंडा के रहने वाले हैं, ने बताया कि 3 नवंबर को गोंडपारा निवासी विमंत सराफ अपनी मां का स्टेटमेंट लेने बैंक आए थे। बैंक कर्मचारियों ने उन्हें साफ किया कि नियमों के अनुसार स्टेटमेंट केवल खाताधारक को ही दिया जा सकता है। इस पर विमंत नाराज होकर लौट गया था।

अभिनव के अनुसार, 13 नवंबर को जब वे दिन का कार्य निपटाकर बाहर निकले, तभी बैंक के बाहर राहुल सराफ ने उनका कॉलर पकड़कर अपशब्द कहने शुरू कर दिए और पूछा कि उनके भाई से विवाद किसने किया था। तभी विमंत सराफ भी बेल्ट लेकर पहुंच गया और दोनों ने मिलकर गाली-गलौज के साथ मारपीट की। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने धमकी भी दी कि “यहां काम करना है तो हमारे मुताबिक चलो, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।”