The Duniyadari : बिलासपुर : तारबाहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मारपीट की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को सड़क पर घेरकर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले लोग स्थानीय कोचिंग संस्थान से जुड़े शिक्षक हैं और पीड़ित युवक होम ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा था, जो गुरुवार को सड़क पर मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया और मामले की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित की ओर से किसी भी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो फैलने के बाद घटना को लेकर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।












