बिलासपुर में हिरासत से भागे आरोपी, पुलिस की लापरवाही उजागर

29

The Duniyadari : बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत पकड़े गए दो बदमाश मजिस्ट्रेट कार्यालय ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को तेलसरा गांव से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस टीम उन्हें आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए मजिस्ट्रेट कार्यालय लेकर पहुंची। उस समय अधिकारी मौजूद न होने के कारण जवान बाहर ही इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने मौका पाकर भागने में सफलता पा ली।

अचानक हुई घटना से पुलिस जवान सकते में आ गए और तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा और इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी है।

अभी तक दोनों फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने उनके स्वजन को भी सतर्क कर दिया है और सूचना मिलने पर तुरंत थाने में संपर्क करने की चेतावनी जारी की है।

पुलिस की लापरवाही से उठे सवालों के बीच, टीम देर रात तक दबिश देकर दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी रही।