The Duniyadari :बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस रेंज में अब परंपरागत कार्यप्रणाली के साथ-साथ स्मार्ट और टेक्नोलॉजी-आधारित पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग ने रेंज आईजी का कार्यभार संभालते ही साफ कर दिया है कि अब थाना स्तर पर लापरवाही या मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी गर्ग ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और मोबाइल एप्स का उपयोग बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्ग रेंज में सफलतापूर्वक लागू किए गए त्रिनयन और सशक्त जैसे एप्स को अब बिलासपुर रेंज में भी लागू किया जाएगा, जिससे अपराधियों की पहचान, निगरानी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज होगी।
धाराओं से छेड़छाड़ पर सख्त कार्रवाई
आईजी रामगोपाल गर्ग ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी थाने में बीएनएस की धाराएं जानबूझकर जोड़ने या हटाने का प्रयास किया गया, तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का दुरुपयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
साथ ही आईजी ने यह भी कहा कि पुलिस का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल देना है। वहीं झूठी या भ्रामक शिकायतें करने वालों को भी चेताया गया कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आईजी के इस सख्त और स्पष्ट रुख से बिलासपुर रेंज में पुलिसिंग के तौर-तरीकों में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं















