बिलासपुर : रेलवे अस्पताल में घायलों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सरकार पर साधा निशाना

18

The Duniyadari : बिलासपुर में हाल ही में हुए रेल हादसे के घायलों का हाल जानने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रेलवे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। डॉक्टरों से भी उपचार में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई।

अस्पताल से बाहर निकलकर बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हादसे में हुई मौतें और घायल होने की ज़िम्मेदारी सरकार और रेल प्रशासन दोनों की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतज़ामों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है, जिसके चलते आम यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ती जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला ढुलाई को प्राथमिकता दिए जाने से यात्री ट्रेनें उपेक्षा की शिकार हो रही हैं। छत्तीसगढ़ रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देने वाला राज्य होने के बावजूद, यहाँ यात्रा सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बैज ने यह भी मांग रखी कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को कम से कम 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और घायलों को 50 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही, घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस नेता का कहना था — “हम राजनीति करने नहीं आए हैं, लेकिन 11 की जान जाने के बाद भी जिम्मेदारी तय न होना स्वीकार्य नहीं है। सरकारें अगर सजग होतीं, तो यह त्रासदी नहीं होती।”