The Duniyadari : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी–बसिया–सिल्पही मार्ग पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया और दूर तक धुएं व लपटों का दृश्य नजर आने लगा। घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया और सड़क पर यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम से पहले धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग विकराल हो गई। गोदाम में प्लास्टिक, टायर और अन्य ज्वलनशील कबाड़ होने के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया गया। हालात को देखते हुए दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं, वहीं तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। गोदाम संचालक ने बताया कि कबाड़ का बीमा नहीं कराया गया था, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
प्राथमिक जांच में आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी से आग भड़की हो सकती है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ज्वलनशील सामग्री रखने वाले गोदामों की नियमित जांच हो और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए।
प्रशासन और दमकल विभाग ने कहा है कि जिले के अन्य गोदामों में भी निरीक्षण बढ़ाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जांच में यदि लापरवाही या किसी की गलती सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














