The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना इलाके में आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने जमकर हंगामा किया. शुक्रवार को बीएससी की एक छात्रा के द्वारा यूनिवर्सिटी के टेरिस पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है.
छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था. छात्रा यूनिवर्सिटी की छत पर चढ़कर बार-बार नीचे कूदने की धमकी देती रही थी. जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी के स्टाफ के हाथ पैर फूल गए.
घटना को लेकर तुरंत ही मुरादाबाद पुलिस और छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कड़ी मशक्कत और काफी समझने पर छात्रा को सकुशल छत से नीचे उतारा गया.
मुरादाबाद जिले के पकवाड़ा थाना इलाके में आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने आत्महत्या करने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विश्वविद्यालय के स्टाफ के लोग एक साथ इकट्ठा हो गए और जिन्होंने छात्रा को समझने की कोशिश की गई. विश्वविद्यालय की छत पर चढ़ी छात्रा को बचाने के लिए यूनिवर्सिटी के फैकल्टी और छात्रों के द्वारा छत पर चढ़कर छात्रा को समझाया गया. इसके बाद छात्रा को सकुशल छत पर से उतर कर परिवार वालों को सौंप दिया गया.
जिले की आईएफटीएम विश्वविद्यालय में बीएससी की छात्रा बिल्डिंग की छत पर चढ़कर रोना शुरू कर दिया, जिसके बाद शिक्षकों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सजकता के कारण छात्रा को सकुशल नीचे उतर कर उसे गर्ल्स कॉमन रूम में लेकर जाया गया. इसके बाद छात्रा की काउंसलिंग की गई.
छात्रा की कराई गई काउंसलिंग
काउंसलिंग में यह बात सामने आई है कि पारिवारिक कारण के की वजह से छात्रा काफी परेशान थी. छात्रा का एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया है. छात्रा का उपचार उसके परिवार वालों के द्वारा कराया जा रहा है. वहीं छात्रा को सकुशल उतार लिया गया परिवार वालों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों ने कहा कि छात्रा का मानसिक संतुलन ठीक होने के बाद विश्वविद्यालय में आएगी और अपनी पढ़ाई हासिल करेगी.
क्या बोले छात्रा के परिजन?
छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के स्टाफ के द्वारा उनकी बेटी को सकुशल विश्वविद्यालय की छत से उतरा गया है, जिसको लेकर वह विश्वविद्यालय स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. छात्रा की तबीयत खराब है जिसकी वजह से उसका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.