The Duniyadari : पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर नई पीढ़ी के नेताओं तक को जगह दी गई है।

सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश भी सूची में हैं।
युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कांग्रेस ने सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे चेहरों को भी स्टार प्रचारक बनाया है। पार्टी का मानना है कि इन युवा नेताओं की मौजूदगी चुनाव प्रचार में नई ऊर्जा और जोश लाएगी।
बिहार से जुड़े वरिष्ठ नेताओं — मीरा कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह और तारिक अनवर — को भी सूची में शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्रीय संतुलन और स्थानीय नेतृत्व को मजबूती देने का संकेत मिलता है।




























