बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, कई दिग्गज नेताओं के टिकट कटे, नई पीढ़ी को मिला मौका

4

The Duniyadari : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची के साथ ही प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पार्टी ने कई पुराने और प्रभावशाली नेताओं के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है।

बीजेपी ने जिन प्रमुख विधायकों को इस बार मौका नहीं दिया, उनमें पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, और कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। इनके स्थान पर पार्टी ने क्रमशः संजय सिंह ‘टाइगर’ (आरा), रत्नेश कुशवाहा (पटना साहिब) और संजय गुप्ता (कुम्हरार) को मैदान में उतारा है।

टिकट कटने के बाद वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा — “मैं पार्टी के निर्णय का सम्मान करता हूं। भाजपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सात बार पटना साहिब की जनता ने मुझे जीत दिलाई, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। नई पीढ़ी का स्वागत है।”

पार्टी ने अन्य कई सीटिंग विधायकों का टिकट भी बदल दिया है। इनमें रामसूरत राय (औराई), रामप्रीत पासवान (राजनगर), मोतीलाल कानन (रिगा), स्वर्णा सिंह गौड़ा (बौराम), डॉ. निक्की हेम्ब्रम (कटोरिया) और मिथिलेश कुमार (सीतामढ़ी) शामिल हैं।

पहले चरण में जीत के अधिकतम लक्ष्य को ध्यान में रखकर पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन सामाजिक समीकरण और जीत की संभावना के आधार पर किया है।

बीजेपी की रणनीतिक सूची में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं

  • तारापुर से सम्राट चौधरी
  • सिवान से मंगल पांडेय
  • दानापुर से रामकृपाल यादव
  • बेतिया से रेणु देवी
  • जमुई से श्रेयसी सिंह
  • लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा
  • रक्सौल से प्रमोद कुमार
  • सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू
  • बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा
  • अरवल से मनोज शर्मा
  • राजनगर से सुजीत पासवान
  • ढाका से पवन जायसवाल
  • नरपतगंज से देवंती यादव
  • दरभंगा से संजय सरावगी
  • कटिहार से तारकिशोर प्रसाद

वहीं, औराई विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए मौजूदा विधायक रामसूरत राय का टिकट काटकर अजय निषाद की पत्नी अर्चना निषाद को उम्मीदवार बनाया है। यह कदम पार्टी के भीतर नए राजनीतिक संतुलन का संकेत माना जा रहा है।

बीजेपी की पहली सूची ने यह साफ कर दिया है कि इस बार पार्टी संगठनात्मक संतुलन, सामाजिक समीकरण और युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देते हुए चुनावी मैदान में उतरेगी।