The Duniyadari : बिहार। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान मंगलवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज इलाके में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी, जब दो राजनीतिक दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखा।
जानकारी के अनुसार, यह झड़प मतदान केंद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई थी। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का दावा गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त वाहन निजी था और उसका चुनावी ड्यूटी से कोई संबंध नहीं था।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे एक राजनीतिक दल के पक्ष में वोट न देने पर पीटा गया। हालांकि, प्रशासन ने जांच के बाद बताया कि क्षेत्र में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
वहीं, सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 270 पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया। यहां जेडीयू के पोलिंग एजेंट गौतम कुमार को मतदान केंद्र के भीतर प्रचार सामग्री बांटते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर रिपोर्ट दर्ज की।
दूसरी ओर, अररिया और औरंगाबाद जिलों में झड़प की खबरों को लेकर चुनाव आयोग ने सफाई दी है। आयोग ने कहा कि दोनों जिलों में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हुआ। सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी से किसी भी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाई गई।
आखिरी चरण की वोटिंग के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई। आयोग ने बताया कि सभी जिलों से मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।












