बीजापुर के जंगलों में फिर गूंजे गोलियों के धमाके, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए कई नक्सली नेता!

19

The Duniyadari : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से ताजा खबर है कि यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में कई हार्डकोर नक्सली कमांडर ढेर हुए हैं। हालांकि उनकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ भोपालपटनम थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से करीब एक घंटे तक जबरदस्त गोलीबारी चली।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से कई हथियार, बारूद और नक्सली दस्तावेज मिलने की संभावना है। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सर्च अभियान जारी है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस ऑपरेशन में शामिल टीमें अब भी इलाके में डटी हुई हैं ताकि कोई भी नक्सली भाग न सके। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल कुछ नक्सली बड़े रैंक के हो सकते हैं, जिन पर पहले से इनाम घोषित था।

बीजापुर और उसके आसपास का इलाका लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने यहां लगातार दबाव बढ़ाया है और यह मुठभेड़ उसी रणनीति का हिस्सा बताई जा रही है।