The Duniyadari: बीजापुर- जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने कुल 07 माओवादी लीडरो को ढेर कर शव बरामद करने मे सफलता मिली है। नेशनल पार्क ईलाके मे लाल आतंक का सफाया नजर आ रहा है। मारे गये नक्सलीयों मे सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य भास्कर के शव भी शामिल है।
बता दें कि, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की तीन दिनों के लगातार में अब तक 05 व 06 और 07 जून 2025 को हुई कई जगह के मुठभेड़ों के बाद कुल 07 नक्सली शव बरामद किए गए है।
05 जून 2025 को सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया। वहीं इसके बाद, 06 जून 2025 को तेलंगाना स्टेट कमेटी (TSC) सदस्य भास्कर का शव बरामद हुआ। इसके बाद 06 और 07 जून की दरम्यानी शाम को हुई मुठभेड़ों के दौरान तीन और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। इसी कड़ी में आज यानी 07 जून को, दो और नक्सली शव माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए।
पुलिस अधिकारी में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, अब तक बरामद नक्सली शवों का विवरण में सुधाकर उर्फ गौतम- सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM),भास्कर – तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य (TSC), दो महिला नक्सली कैडर व तीन पुरुष नक्सली कैडर है जिनकी शिनाक्त नहीं हुई।
सुरक्षा बलों द्वारा बरामद पाँच अज्ञात नक्सली शवों की पहचान करने का प्रयास करें रहे है। शवों की बरामदगी के साथ-साथ, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद का एक बड़े जखीरा, जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं, जब्त किया गया।