The Duniyadari : निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में अवैध खनन और नियम विरुद्ध कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भाजपा नेता भूपेंद्र अग्रवाल परिवार से जुड़े कई कारोबारों पर ताला जड़ दिया।
जांच में खुलासा हुआ कि जिला पंचायत सदस्य संगीता भूपेंद्र अग्रवाल के नाम स्वीकृत खदान छोड़कर शासकीय भूमि से पत्थर निकाला जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर मापी कर अवैध खनन की पुष्टि की और अब इस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इसी कार्रवाई के दौरान अग्रवाल परिवार की बिना परमिट चल रही यात्री बसें भी जब्त की गईं। भूपेंद्र ट्रेवल्स नाम से संचालित इन बसों पर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे।
उधर, पृथ्वीपुर में शांति पेट्रोल पंप को भी नियम विरुद्ध संचालन के कारण सील कर दिया गया। एसडीएम अनुराग निगवाल ने बताया कि पेट्रोलियम एक्ट के मानकों का पालन न करने पर यह कदम उठाया गया है।
प्रशासन की इस सख्ती के बाद इलाके में अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है।












