बुका पिकनिक स्पॉट पर मछली पालन के दौरान युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

17

The Duniyadari : कोरबा जिले के बुका पिकनिक स्पॉट पर मछली पालन के काम के दौरान 24 वर्षीय युवक आशीष मरावी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 24 अक्टूबर की सुबह हुई, जब आशीष अपने दो साथियों के साथ फाउटिंग हाउस पर काम के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गहरे पानी में गिर गया।

दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास विफल रहे। घटना की सूचना बांगो थाना पुलिस को दी गई। जिला प्रशासन की ओर से नगर सेवा की गोताखोर टीम को बुलाया गया और 8 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लगभग 20 फीट गहरे पानी में खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह आशीष का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने मृतक के साथियों और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशीष की अचानक तबीयत बिगड़ने से यह हादसा हुआ। मृतक रतनपुर के मेलनाडीह खुंटाघाट का रहने वाला था और बुका के कॉटेज हाउस में महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन इकाई में कार्यरत था।

बांगो थाना प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय समुदाय में हादसे को लेकर शोक का माहौल है।