बुखार की दवा डोलो-650 की बिक्री के लिए डॉक्टरों को बांटे गए हजार करोड़ के उपहार, याचिका में दावा , सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

0
169

Thousands of crores gifts distributed to doctors for sale of fever medicine Dolo-650, claims in petition, Supreme Court seeks response from Center

नई दिल्ली। (Thousands of crores gifts distributed to doctors for sale of fever medicine Dolo-650, claims in petition, Supreme Court seeks response from Center) डॉक्टरों को दवा कंपनियों की तरफ से मिलने वाले उपहारों को लेकर एक पीआईएल की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज भी हैरान रह गए। याचिका में कहा गया है कि इस दवा की बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को 1 हजार करोड़ रुपये के उपहार दिए गए। जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना वाली बेंच ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है । बेंच ने सरकार से 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

(Thousands of crores gifts distributed to doctors for sale of fever medicine Dolo-650, claims in petition, Supreme Court seeks response from Center) जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, यह सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। जब मुझे कोरोना था तो मुझसे भी यही दवा लेने को कहा गया था। यह तो बहुत की गंभीर मामला है। फेडरेशन ऑफ मेडिकल ऐंड सेल्स रिप्रजंटेटिवंस असोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से यह याचिका फाइल की गई थी। फेडरेशन की तरफ से पेश हुए वकीलल संजय पारिक ने कहा, डोलो ने डॉक्टरों को 1 हजार करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार दिए ताकि उनकी दवा का प्रमोशन हो।

(Thousands of crores gifts distributed to doctors for sale of fever medicine Dolo-650, claims in petition, Supreme Court seeks response from Center) याचिका में कहा गया है कि अगर इस तरह का काम किया जाता है तो ना केवल दवा के ओवर यूज के केस बढ़ेंगे बल्कि इससे मरीजों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ सकते हैं। इस तरह के घोटालों से मार्केट में दवाओं की कीमत और बिना मतलब की दवाओं की भी समस्या पैदा होती है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के समय ऐसी दवाओं का ज्यादा ही प्रमोशन किया गया और अनैतिक तरीके से मार्केट में सप्लाई किया गया।

(Thousands of crores gifts distributed to doctors for sale of fever medicine Dolo-650, claims in petition, Supreme Court seeks response from Center) पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस मामले में जवाब मांगा था लेकिन, अब तक हलफनामा दाखिल नहीं किया गया था। केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिट जनरल केएम नटराज ने कहा कि रिस्पॉन्स लगभग तैयार है। अब 29 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है।