The Duniyadari: धमतरी जिले के ग्राम आमदी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार देर रात से लापता हुई 65 वर्षीय महिला रुक्मणी देवांगन का शव मंगलवार सुबह एक तालाब में मिला।
घटना की जानकारी
– रुक्मणी देवांगन रात लगभग 11 बजे घर से शौच के लिए निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
– सुबह करीब 6:30 बजे ग्राम के कुछ युवकों ने कुंभार तालाब में एक महिला का शव देखा और तुरंत गांव व पुलिस को सूचना दी।
– पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई की।
पोस्टमॉर्टम और जांच
– शव को वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्था की मदद से जिला अस्पताल मर्चुरी लाया गया।
– पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
– अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
आगे की कार्रवाई
– पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
– परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।