बुरी तरह घायल हुए पंजाबी सिंगर Guru Randhawa, सिर की चोट से लेकर चेहरे के निशान ने बढ़ाई फैंस की चिंता

0
13

The Duniyadari: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गुरु रंधावा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं। अब खबर आ रही है कि एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वे घायल हो गए और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा ने अस्पताल से अपनी एक पोस्ट भी शेयर की है।

दर्द में मुस्कुराते हुए दिखे सिंगर

सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद मिल गई। बहुत मुश्किल है… लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’ फोटो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए, दर्द में होने के बावजूद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ था। उनके गले और सिर में गंभीर चोट आई है।’

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हुआ।’ दूसरी तरफ ओरी ने लिखा, ‘ओ नो। जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।’ सिंगर मीका सिंह ने भी गुरु की पोस्ट पर चिंता जताते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून।’ उनके फैंस भी कमेंट सेक्शन में एक्टर-सिंगर के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।’वहीं दूसरे ने कहा, ‘सब ठीक होगा पाजी।’