बृजमोहन अग्रवाल ने SET परीक्षा नियमित कराने की मांग की युवाओं के लिए महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती आसान बनाने का किया अनुरोध

35

The Duniyadari : रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर राज्य में SET परीक्षा नियमित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलना चाहिए।

NET की तर्ज पर SET कराने की बात

सांसद ने कहा कि जहाँ NET परीक्षा हर छह महीने होती है, वहीं प्रदेश में अब तक सिर्फ छह बार ही SET परीक्षा आयोजित की गई है। इससे SET पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को अवसर सीमित मिलते हैं।

भर्ती से पहले कराने की मांग

बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में आग्रह किया कि विभाग में प्रस्तावित करीब 700 पदों पर भर्ती से पहले SET परीक्षा कराई जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकें।