Heavy rain in Bangalore, boat plying on roads, girl dies due to current spreading in water, IT professionals going to office by tractor
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश से बुरा हाल है। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच 23 साल की एक स्कूटी सवार युवती की करंट लगने से मौत हो गई।
सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहन चालकों की मुसीबत हो रही है। यहां तक लोगाें को सुरक्षित निकालने नाव तक चलानी पड़ी हैा मंगलवार को कई आईटी पेशेवर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दफ्तर पहुंचे।
बताया गया है कि सड़कों पर जमा पानी में फिसलने से युवती अखिला स्कूटी समेत बिजली के खंभे के पास गिर गई। खंभे से फैले करंट लगने के कारण अखिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।