The Duniyadari: झारखंड के साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़खानी के आरोपी को ऐसी सजा दी कि रूह कांप जाए. मां नेआरोपी को सबक सिखाने के लिए बिजली का झटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
राधा नगर थाना क्षेत्र की निवासी कीर्ति देवी ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला राजू मंडल नामक युवक पिछले कई महीनों से उन्हें और उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. राजू कई बार उनके घर में जबरन घुसा, सामान चुराया और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी की.
मां-बेटी ने बाजार जाकर बिजली का तार खरीदा था
आरोपी महिला का कहना है कि उसने स्थानीय लोगों और प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मां-बेटी ने बाजार जाकर बिजली का तार खरीदा. इसके बाद तार से प्लास्टिक को हटाकर अपने घर के बांस में लपेट दिया और उसके बाद उसे बिजली से कनेक्ट कर दिया. पहले दिन तो राजू महिला के घर नहीं आया फिर दूसरे दिन भी महिला ने ऐसा ही किया.
दूसरे दिन राजू नशे की हालत में महिला के घर पहुंचा और गालियां देते हुए उसके घर में घुस गया. जैसे ही राजू ने घर के अंदर कदम रखा बिजली का तार उसके पैर में फंसा और करंट लगने से मौके पर ही राजू की मौत हो गई.
महीने से हो रही थी छेड़छाड़
गांव वालों के अनुसार, आरोपी मृतक राजू मंडल अक्सर घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था, जबरन घर का सामान उठाकर ले जाता था. पिछले दो महीने से ये सिलसिला चल रहा था. महिला ने कुछ गांव वालों से इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. राजू की हरकतों से तंग आकर मां ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला कीर्ति देवी को गिरफ्तार कर लिया और उनकी नाबालिग बेटी को बाल सुधार गृह भेज दिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है और जांच जारी है. हालांकि, आरोपी के आपराधिक व्यवहार को भी ध्यान में रखा जा रहा है. स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि महिला को मदद क्यों नहीं मिली, जिसके कारण उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा. यह घटना महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और स्थानीय स्तर पर न्यायिक प्रणाली की विफलता को दर्शाती है.




























