पत्थलगांव– प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध बढ़ गया है। यहां लगातार हत्या और चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पत्थलगांव में बेटे ने अपनी ही पिता की हत्या कर दी है और अपनी सौतेली मां के साथ भी मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने अब आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, घटना रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव का है। दरअसल, युवक अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पैसा मांगा था। पैसा नहीं मिलने से युवक नाराज था।
जिसके बाद कुल्हाड़ी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और अपनी सौतेली मां के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है और मामले की जांच कर रही है।