बेमेतरा में सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी रामकृष्ण साहू की पहल, पुलिस ने चलाया अभियान

10

The Duniyadari : बेमेतरा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर बेमेतरा जिले में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (आईपीएस) के निर्देशन में किया गया, जबकि डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया गया।

अभियान के तहत 8 जनवरी 2026 को यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम ने बस स्टैंड बेमेतरा सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान पाम्फलेट वितरित कर सुरक्षित ड्राइविंग, सड़क अनुशासन और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया गया।

यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिग्नल तोड़ना, शराब के नशे में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करना, अनधिकृत स्थानों पर वाहन खड़ा करना तथा निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने वाहन चालकों को यह भी बताया कि वाहन संचालन के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र और बीमा दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ रखना आवश्यक है, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को गुड सेमेरिटन (अच्छा मददगार) बनने के लिए भी प्रेरित किया गया। यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। घायल को अस्पताल पहुंचाने या एम्बुलेंस को सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस अथवा अस्पताल की ओर से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

इस अभियान में यातायात पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल साहू, प्रधान आरक्षक दौलत वर्मा, आरक्षक राजेश राजपूत, आशीष तिवारी, पारसमणी साहू, पूना सिंह, भूपेन्द्र राजपूत, कमलेश सोनवानी, राजेश साहू सहित यातायात विभाग की टीम मौजूद रही।

इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन की रक्षा से जुड़ा विषय है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और समाज में सुरक्षित यातायात के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिकों की भागीदारी से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

बेमेतरा पुलिस का यह जागरूकता अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।