The Duniyadari : रायपुर। शुक्रवार को राजस्व विभाग की बैठक के दौरान ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव की अनुशासनहीनता ने प्रशासनिक अधिकारियों को हैरान कर दिया। निर्धारित समय पर बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जब एसडीएम मनीष साहू ने उनसे विलंब का कारण पूछा, तो उन्होंने अपमानजनक लहजे में उत्तर दिया और अपनी अनदेखी जताई।
सूत्रों के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा खड़े होकर उत्तर देने के निर्देश देने के बाद भी पटवारी ने अवज्ञा करते हुए कुर्सी पर ही बैठना जारी रखा। बैठक कक्ष से बाहर जाने के लिए दिए गए आदेश का भी उन्होंने पालन नहीं किया।
इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए एसडीएम मनीष साहू ने मौके पर ही रमेश कुमार वैष्णव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके दायित्व अब विकास जायसवाल को सौंपे गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस घटना ने विभागीय बैठक में अनुशासन और समयपालन के महत्व को फिर से उजागर कर दिया है।














