ब्रेकिंगः जनपद सीईओ 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आफिस में मचा हडकंप

0
211

उमरिया। क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते करकेली जनपद के सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार करकेली सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने जनपद के ही एक कर्मचारी से रिश्वत मांग ली थी। सीईओ के रिश्वत मांगने की शिकायत राम लखन साकेत निवासी ग्राम बररोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया ने की थी।

10 हजार रुपयों के साथ बुलाया था सरकारी आवास पर

राम लखन साकेत ने इस मामले की सूचना पहले ही लोकायुक्त को दे दी थी। मामले की पड़ताल के बाद लोकायुक्त ने राम लखन साकेत को सीईओ के आवास पर भेज दिया। जैसे ही राम लखन साकेत ने सीओ को 10 हजार रुपए दिए लोकायुक्त की टीम ने घेराबंदी कर रिश्वत वाले 10 रुपयांे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई प्रारंभ कर दी।