रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। खुद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपनी रिपोर्ट नेगटिव आने की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने शुक्रिया जताते हुए कहा है कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में कई लोगों ने दुआएं मांगी थी और उनकी सेहत की चिंता की थी। तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि वो अब नेगेटिव आ गए हैं।
बता दें कि 2 जनवरी को टीएस सिंहदेव की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो घर पर आइसोलेट हो गए थे। हालांकि इस दौरान वह लगातार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। विगत 4 दिनों से किसी प्रकार के लक्षण न होने पर उन्होंने पुनः अपनी जांच करवाई जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कल शुक्रवार को भी उन्होंने सरगुजा में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की थी। वही प्रभार वाले जिलों की भी कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की उन्होंने समीक्षा की थी। इससे पहले सरगुजा दौरे के दौरान उनमें संक्रमण के कुछ लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
………………
I thank all those who were constantly concerned about my health!
Thank you to the doctors, well wishers & the higher power that I have tested negative today.I thank all those who had expressed their worry concerned to my covid- 19 infection.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 8, 2022