अंबिकापुर/रीवा। Bus going from Ambikapur to Prayagraj collided with truck in Rewa: अंबिकापुर से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही बस की बुधवार को ट्रक से भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे-30 पर हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
Bus going from Ambikapur to Prayagraj collided with truck in Rewa हादसा रीवा के गढ़ थाना इलाके के टिकुरी में हुआ। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 8 गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन ने घटना की पुष्टि की है।