ब्रेकिंग: अचानक गिरी कॉलेज की दीवार, मलबे में दबने से 2 छात्रों की मौत, 4 गंभीर

268

न्यूज डेस्क। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को आरके कॉलेज  की दीवार गिरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य चार छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।

दीवार उस वक्त गिरी जब छात्रों के परिजन कॉलेज आए हुए थे और सभी परिजन उस दीवार के किनारे अपनी बाइक (दोपहिया) खड़ी किए हुए थे। तभी अचानक 10 फ़ीट ऊंची दीवार गिर गई। इस हादसे में कई परिजनों समेत छात्र भी दीवार के नीचे दब गए।

इस घटना में 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें 50 बाइक के दबे होने की सूचना भी दी जा रही है। हादसे के बाद नीचे दबे घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर जिले के कई आलाधिकारी भी पहुंच गए है।

आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज के पीछे डीजी मिनरल्स नाम की एक कंपनी लंबे समय से माइनिंग का काम करती आ रही है जो कि चट्टानों को फोड़ने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल करती थी। जिस वजह से दीवार कमजोर होती गई और आज अचानक हादसा हो गया।