ब्रेकिंग: अब इस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पुष्टि होते ही आनन-फानन में लौटे रायपुर

0
267

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्‍फोट जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने के कारण ख़ुद को आइसोलेट रखे थे। उनका RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। बता दें कि दो दिन पहले मंत्री अपने क्षेत्र के लिए निकले थे। पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलते ही क्षेत्र से रायपुर लौट गए हैं। इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। अब तक पूरे प्रदेश में आमिक्रान के 8 केस सामने आ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार रात 8 बजे के क़रीब रायपुर पहुंचे हैं। लक्षण को देखते हुए एमएमआई हॉस्पिटल चेकअप के लिए पहुंचे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार रात तक अकेले राजधानी रायपुर में आज 1208 और दुर्ग में 751 नए केस आए हैं। आज छत्तीसगढ़ में 4574 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 10 लोगों की मौत हुई है।