ब्रेकिंग : इधर कलेक्टर ट्रांसफर में गए तो…उधर तहसीलदार मुकेश देवांगन भी पहुंचे बिलासपुर, देखे तबादला आदेश…

703

कोरबा। कलेक्टर संजीव झा तबादला आदेश जारी होते ही उनके करीबी कहे जाने वाले कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने साहब का साथ देने अपना ट्रांसफर बिलासपुर करा लिया है।

 

बता दें कि पिछले कुछ सालों से अपनी टीम यानि खास लोगो के साथ ट्रांसफर और काम करने की परिपार्टी चल रही है। इस परंपरा को कायम रखते हुए कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने अपना तबादला बिलासपुर के कराया है। मतलब बिलासपुर में भी पहले फील्ड सजेगा और मैच..! तहसीलदार के ट्रांसफर आदेश जारी होते राजस्व रिकार्ड के जानकारों के उनका ट्रांसफर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

देखे सूची

 

तहसीलदार