Breaking: 5 people died due to drinking raw liquor, there was a stir, police engaged in investigation
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार केे फूल गढ़ गांव में कच्ची शराब पीने से 5 लोगों की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल और कितने लोगों बीमार हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।



























