पटना। बिहार के पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में शुक्रवार अचानक से तीव्र विस्फोट फटने से हड़कप गया। तेज धमाके में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बम को कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया था। यहां सुनवाई के दौरान बम जज को दिखाया जाना था, लेकिन इसबीच ही बम फट (Bomb Blast In Court) गया। इस से मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को पटना की सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में जज केस सुन रहे थे। इस बीच एक सुनवाई में बम का जिक्र था। सबूत के तौर पर बम को कोर्ट रूम में जज को दिखाने के लिए लाया गया था, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता। अचानक ही यह बम फट गया।
बम फटते ही मौके पर चारों तरफ धुआं धुआं हो गया। वहीं अचानक हुई तेज आवाज और काले धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। कोर्ट रूम तक बम लाने वाला पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।






















