ब्रेकिंग: गाजियाबाद में 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं:झुग्गियों में लगी आग गौशाला तक पहुंचीं, कई सिलेंडरों में धमाके

252

गाजियाबाद। गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाने के झुग्गियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायें जल गई हैं।

100 से अधिक गायें जल गईं

आग इतनी तेज थी कि इसने पीछे बनी गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को गौशाला के मालिक ने बाहर निकाल दिया। श्री कृष्णा गौसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जलकर मृत्यु हो गई है’। धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है।

हवा तेज होने से विकराल हुई आग

सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गाजियाबाद के कनावनी गांव में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में धुंआ ही धुआं फैल गया। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने तुंरत ही पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन हवा चलने की वजह से आग और विकराल होती चली गई।

पुलिस प्रशासन और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर माना जा रहा है कि कूड़े के ढेर में चिंगारी लगने की वजह से आग लगी थी।