नई दिल्ली! No entry of CBI in Telangana: तेलंगाना सरकार ने राज्य में सीबीआई को पहले दी गई आम सहमति वापस ले ली है। ऐसा करने वाला तेलंगाना 9वां राज्य बन गया है।
No entry of CBI in Telangana: आदेश के अनुसार सीबीआई को राज्य में जांच के लिए प्रत्येक मामले में तेलंगाना सरकार की पूर्व अनुमति जरूरी होगा!दो महीने पहले जारी इस आदेश को रविवार को अधिकारिक रूप से लागू करने की जानकरी राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने दी।
No entry of CBI in Telangana: रविवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) ने तेलंगाना हाई कोर्ट को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी।
No entry of CBI in Telangana: बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और मेघालय समेत आठ राज्यों ने सीबीआई से उनके न्यायाधिकार क्षेत्र में मामलों की जांच के लिए आम सहमति वापस ले ली है। महाराष्ट्र ने पहले सहमति वापस ली थी लेकिन, बाद में यह फैसला रद्द कर दिया था।