ब्रेकिंग: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की दो दिनों की खत्म रिमांड, थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी एसीबी

0
156

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार एडीजी जीपी सिंह को एसीबी थोड़ी देर में अदालत में पेश करेगी। बता दें कि जिला कोर्ट की स्पेशल जज लीना अग्रवाल ने 12 जनवरी को दो दिन की रिमांड दिया था। इसकी अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही है।

एसीबी, सिंह पर जांच में सहयोग न करने और उनकी निशान देही पर जब्तियां करने एक सप्ताह की रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है।