ब्रेकिंग न्यूज़: चलती कार में लगी भीषण आग, गंभीर रूप से झुलसा ड्राइवर

0
54

The Duniyadari :

कोरबा जिले में सर्वमंगला कंबेरी रोड पर गुरुवार को एक चलती कार में भीषण आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जलती कार से चालक को निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक का इलाज जारी है। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।

बताया जा रहा है कि कार चालक कोरबा से कनकी को ओर जा रहा था इसी बीच कंबेरी रोड पर यह आगजनी हादसा हो गया। इस हादसे में कार चालक बुरी तरह झुलस गया है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में आसपास के लोगो ने कार चालक को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।