रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस द्वारा काले झंडा दिखाने जाने को लेकर उठे विवाद में पूर्व मंत्री से पुलिस द्वारा की मारपीट के विरोध में थाना में धरना में बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत का धरना पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नारियल पानी पिलाकर समाप्त कराया।
बता दें कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत विधानसभा थाने में पिछले 24 घंटों से धरने पर बैठे थे। इस बीच भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन हो जाने से भाजपा ने अपना रायपुर बंद , राजभवन तक पैदल मार्च स्थगित कर दिया है। धरना समाप्त होने के बाद डॉ रमन ने मीडिया से कहा कि धरना भले ही समाप्त कर दिया गया है मगर सरकार के खिलाफ आंदोलन राजधानी से लेकर जिले तक रहेगा जारी रहेगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।