ब्रेकिंग : राजधानी में बेतरतीब वाहन पार्किंग पर लगेगी रोक,नगर निगम में जल्द लागू होगी ई—स्केनर पास योजना, वाहन मालिकों तक मोबाइल पर पहुंचेगा ई चालन बिल

0
141

रायपुर। राजधानी रायपुर में अब सड़कों पर बेतरतीब पार्क होने वाले आटो रिक्शा और 4 पहिया वाहनों पर निगम की नकेल कंसने की तैयारी कर रहा है। राजधानी को चार और दोपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम आयुक्त, आईएएस मयंक चतुर्वेदी की ई—स्केनर पास योजना लागू किए जाने की तैयारी है। इसके लागू होने के बाद राजधानी में दो पहिया, चार पहिया और ई.रिक्शा की अवैध पार्किंग से होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।

15 जनवरी तक लागू किया ई—स्केनर पास योजना

योजना को संभवत: 15 जनवरी तक लागू किया जाएगा। फिलहाल इसके लिए स्पांसर्ड पार्टी की तलाश जारी है। निगम के सूत्रों के मुताबिक पूरी योजना में 50 लाख तक का खर्चा होना संभावित हैं। योजना तीन चरणों में लागू होगी। लेकिन, पूरी तरह लागू होने के बाद जहां नगर निगम की आमदनी बढ़ेगी, वहीं अवैध पार्किंग पर स्वयमेव ही रोक लग जाएगी।

स्पांसर के लिए थर्ड पार्टी की तलाश

निगम के सूत्रों के मुताबिक एक वाहन में लगने वाला ई—पास लगभग 20 रूपए में तैयार होगा। पहले इसे वाहन मालिक से ही लगाने का आग्रह किया जाएगा। दूसरे स्टेज में इसे नगर निगम अनिवार्य करने पर विचार कर सकता है। पूरी योजना में 35 से 50 लाख का खर्चा होना है। इसके लिए विज्ञापन करने वाली थर्ड पार्टी की तलाश जारी है जो यह खर्चा वहन करेगी। बदले में उसका प्रतीक चिन्ह लगाने की इजाजत दी जाएगी।

क्या है ई—स्केनर पास योजना, कैसे करेगा काम

नगर निगम ई—स्केनर पास एक तरह तक आनलाइन बिल्ला जैसा होगा जोकि वाहनों में लगाया जाएगा। नगर निगम के कर्मी एक स्केनर हाथ में लेकर घूमेंगे तथा जहां भी वाहन खड़ा होगा, वहां पर इसे स्केन कर लेंगे। इसके बाद वाहन मालिक के पास पार्किंग की राशि का जुर्माना रसीद सहित उसके मोबाइल पर पहुंच जाएगी। वाहन मालिक को एक तय समय के भीतर उसे चुकाना होगा अन्यथा इसके लिए सजा का प्रावधान भी रखा गया है।

यातायात विभाग, नगर निगम और थर्ड पार्टी जोकि स्पांसर्ड होगी, से बातचीत जारी है। पूरा खाका तैयार है, संभवत: इसे 15 जनवरी तक लागू कर दिया जाएगा।
आईएएस मयंक चतुर्वेदी, निगम आयुक्त