ब्रेकिंग: राजधानी में RAW के अफसर ने 10वीं मंजिल से कूद दी जान

0
198

नई दिल्ली। RAW officer jumps to death from 10th floor: दिल्ली में RAW के एक अधिकारी ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि रॉ अफसर ने अपने कार्यालय की 10 मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है।

RAW officer jumps to death from 10th floor:  दिल्ली के लोधी रोड में रॉ का कार्यालय है। अधिकारी द्वारा सुसाइड करने के मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।

RAW officer jumps to death from 10th floor:  हालांकि, अभी इसे लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। RAW के अफसर की मौत को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने रॉ अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।