ब्रेकिंग: सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में सबसे ऊपर

0
367

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सड़क हादसों में मारे गए लोगों की संख्या में भारत पहले नंबर पर है और घायलों की संख्या में तीसरे नंबर पर है।

सड़क मंत्रालय ने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को एक योजना के तहत अधिक मुआवजा देने के लिए एक स्थाई समिति का गठन किया है। इस समिति का गठन ‘हिट एंड रन’ मोटर दुर्घटना योजना 2022 के तहत किया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने सदन में बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऐसे मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है। इसके साथ ही मौत के मामले में राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है।