ब्रेकिंग : सहकारी बैंक के 51 कर्मचारियों की गई नौकरी, फर्जी तरीके से कर रहे थे काम, पढ़े पूरी खबर…

0
197

राजनांदगांव। जिला सहकारी बैंक में फर्जी तरीके से 51 लोगों को विभिन्न पदो भर्ती करने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच के लिए रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी आधा दर्जन अधिकारियों की टीम जिला सहकारी बैंक में पहुंची थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ध्यानर्कषण में एक प्रश्न लगाया था। जिसमें राजनंदगांव जिला सहकारी बैंक में 51 विभिन्न पदों पर फर्जी तरीके से नियुक्तिया की गई थी, जिसके बाद सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जांच के आदेश दिया था। इन लोगों की नियुक्तियां शासन आदेश या नियमानुसार नियुक्ति नहीं की गई।

इस पूरे मामले में पैसे के लेन-देन का मामला भी सामने आ रहा है। वहीं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग के नियम के तहत आधा दर्जन से अधिक रजिस्ट्रार के नेतृत्व में जांच की जा रही है। मामला अगर फर्जी नियुक्ती प्रथम दृष्टि फर्जी पाया गया जिसके चलते 51 दैनिक वेतन भोगी की सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी गई है। वहीं आने वाले समय में जिनकी भी भूमिका दिखाई देगी उनके खिलाफ भी एफआईआर की जा सकती है।