रांची। पार्टी में हिमाचल प्रदेश की छात्रा को किस करने की कोशिश करने के मामले में झारखंड के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। छात्रा की शिकायत के बाद अफसर को हिरासत में लिया गया है। 2019 बैच के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद झारखंड के खूंटी जिले के एसडीएम के पद पर तैनात है। उनकी पत्नी भी आईएएस हैं जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के सक्ती अनुविभाग में एसडीएम हैं।
टर्नशिप करने आई आईआईटियन की छात्रा ने लगाए हैं आरोप
दरअसल,1 जुलाई को एसडीओ आवास में एक पार्टी हुई थी। पार्टी में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इंटर्नशिप करने आए आईआईटियन के कुछ छात्र छात्राओं का समूह भी शामिल था। खूंटी हेल्थ क्लब में रुके सभी छात्र-छात्राएं दूसरे दिन सुबह एसडीओ आवास और डीडीसी आवास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आए।
इसी दौरान महज कुछ मिनट के लिए आरोपी एसडीओ और पीड़िता अकेले हो गए, इसी दौरान एसडीओ ने पीड़िता से जबरदस्ती किस करने लगा। मामले को लेकर पीड़िता ने 4 जुलाई की देर शाम खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही एसडीओ को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। खूंटी थाने में एसडीओ पर 376D, 376A, 323, 504, 506, आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगी है।
आपको बता दें कि खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी 2019 बैच की आईएएस है और झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के Sakti में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।