कोरबा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ उरगा थाना में अपराध दर्ज हुआ है। उरगा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय कार्य में बाधा और सरकारी अधिकारी पर चोट पहुंचाने के मामले में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज हुआ है।
बता दें कि भाजपा नेता गोपाल मोदी का उरगा में नारायण पार्वती के नाम से राइसमिल संचालित है। राइसमिल में लगे धर्मकांटा की सत्यापन न होने की शिकायत पर 25 अप्रैल को नापतौल विभाग के निरीक्षक पीएस डहरिया टीम के साथ जांच के लिए गया था। इस दौरान राइसमिल में उपस्थित आकाश अग्रवाल के समक्ष धर्मकांटा की जांच कर मॉनीटर को जब्त करने की कार्यवाही करते हुए जब्ती पत्रक बनाया गया। जब्ती पत्रक में हस्ताक्षर करने से मना करने के बाद टीप लिखते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान राइसमिल के संचालक वंहा पहुंचे और निरीक्षक पीएस डहरिया से धक्कामुक्की करने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। संचालक और निरीक्षक के बीच धक्का मुक्की के दौरान निरीक्षक का सिर दरवाजे से टकरा गया जिससे उसके सिर में चोटे आई है। घटना की प्रार्थी ने उरगा थाना पहुंचकर राइसमिल संचालक गोपाल मोदी और उनके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बहरहाल मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
वर्सन
नापतौल विभाग के निरीक्षक पीएस डहरिया की शिकायत पर नारायण पार्वती राइसमिल के संचालक गोपाल मोदी और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,332 व 186 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।
राजेश जांगड़े, थाना प्रभारी उरगा
देंखे क्या कहा निरीक्षक ने…













