ब्रेकिंग: PM मोदी ही करेंगे नई संसद का उद्घाटन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विपक्षी दलों की याचिका

0
237

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। बता दें अब 28 मई को PM मोदी ही नई संसद का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में 19 दलों ने इसका विरोध किया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका था, जहां जजों ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया। सरकार के लिए राहत की बात यह भी है कि उसे 25 दलों का समर्थन प्राप्त है। इनमें बीएसपी, टीडीपी और बीजेडी जैसे विरोधी दल भी शामिल हैं।